नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 327 और मरीजों की मौत भी इस महामारी से देश में हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 3623 मामलों की अब तक देश में पुष्टि हो चुकी है।
भारत में दैनिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार दश में एक्टिव केस अब 5 लाख 90 हजार 611 पहुंच गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। इन सबके बीच देश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ दैनिक संक्रमण दर अब 10.21 प्रतिशत हो गया है।
24 घंटे में देश में 40 हजार 863 लोग कोरोना से ठीक भी हुए
पिछले 24 घंटे में देश में 40 हजार 863 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में अभी तक देश में कुल 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन की 151.58 करोड़ डोज देश में अब तक दी जा चुकी है।