Friday , 20 September 2024

कोरोना के बीच बज गया चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने जारी किए ये दिशा-निर्देश

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CEC सुशील चंद्र ने कहा कि, चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है। ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है। CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है।

सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव

  • यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा
  • दूसरा फेज-14 फरवरी
  • तीसरा फेज- 20 फरवरी
  • चौथा फेज- 23 फरवरी
  • पांचवां फेज- 27 फरवरी
  • छठा पेज- 3 मार्च
  • सातवां फेज- 7 मार्च
  • मतगणना- 10 मार्च
  • पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव। 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा।
  • मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा।

15 जनवरी तक रोड शो, रैली, पद यात्रा तक रोक
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा।

एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय
एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है। ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी।

कोविड पॉजिटिव के घर जाकर वोट डलवाकर आएगी चुनाव आयोग की टीम
चुनाव आयोग ने कहा कि सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर. वॉलेंटियर मदद करेंगे. व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी, इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

80+ बुजुर्गों और कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैटेल की सुविधा
इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है, पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं। 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी। 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे। चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *