हरियाणा डेस्क: हरियाणा से चंडीगढ़ की यात्रा करना अब लोगों को महंगा पड़ने वाला है। दरअसल अब किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। चंडीगढ़ जाने वाली सवारियों को अब 15 रुपये अधिक किराया देना पड़ेगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़-जीरकपुर बार्डर पर बनाए जा रहे आरओबी के कारण ट्रिब्यून चौक से आवागमन बंद कर हरियाणा से चंडीगढ़ के बीच आगवामन करने वाली रोडवेज बसों का स्टेरिंग ट्रांसपोर्ट चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, पुराना पंचकूला, पंजाब बार्डर जीरकपुर से संचालन कर दिया है।
परिवहन निदेशालय ने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर वाया अंबाला चंडीगढ़ आवागमन करने वाली बसों का संचालन नए मार्ग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय ने अपने पत्र में नए मार्ग से संचालन में 11 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी का हवाला देते हुए यात्रियों से 15 रुपए अतिरिक्त किराया लेने के भी निर्देश दिए हैं जिससे अब हरियाणा से चंढीगढ़ आगवामन करने वाले को 15 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा।