Sunday , 10 November 2024

PM की सुरक्षा में चूक पर सिद्धू का बयान, बोले- किसान डेढ़ साल बैठे रहे, 15 मिनट फंसे तो हो गए परेशान

पंजाब डेस्क: पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर सियासत गरमा गई है। आरोप- प्रत्यारोपों का दौर भी तेज हो गया है। हर तरफ ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। तो वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने चिंता जताने की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी पर ही तंज कसा है।

ये कहा सिद्धू ने..

एक रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘पीएम साहब मैं पूछना चाहता हूं कि हमारे लोग दिल्ली में डेढ़ साल बैठे रहे। दिल्ली को लंगर खिलाते रहे। तब आपके किसी मीडिया ने कुछ नहीं बोला, लेकिन आपको 15 मिनट रुकना पड़ गया तो फिर आऊं, आऊं हो गई।’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘यह पंजाब के किसानों का बलबला है। आपने कहा था कि मैं किसानों की आय दोगुनी करूंगा। आपने दोगुनी आय तो क्या की, जो उनके पल्ले में था, वह भी छीन लिया। अब आप चाहे जो भी ड्रामे करो लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ेगा। आपके लोग तस्वीरें लगाकर धन्यवाद दे रहे हैं कि काले कानून वापस ले लिए। आपने काले कानून वापस नहीं लिए हैं बल्कि हमने गले में अंगूठा डालकर ऐसा कराया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *