नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में हुई ये मुलाकात काफी देर चली। इस दौरान कोविंद ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के समय उनके सुरक्षा बंदोबस्त में हुई गम्भीर चूक पर गहरी चिंता जताई।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम से ली ये जानकारी
राष्ट्रपति भवन ने प्रधानमंत्री के साथ कोविंद की मुलाकात के बारे में एक बयान में कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल पंजाब में उनके काफिले की सुरक्षा में हुई चूक पर सीधे उनसे जानकारी प्राप्त की। ट्विटर पर इस बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति ने इस गंभीर चूक पर अपनी चिंता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था
गौरतलब है कि, मोदी कल भठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे। रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले को कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था। मोदी वहां करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और अंतत: उनके काफिले को भठिंडा हवाई अड्डे वापस आना पड़ा।