हिमाचल डेस्क: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने रात्रिहिमाचल में नाइट कर्फ्यू, इनडोर कार्यक्रमों में 50 फीसद लोग ही हो पाएंगे शामिल कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक राज्य की सीमाओं पर पुलिस तैनात रहेगी। राज्य के बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में देर शाम अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
लिए गए ये निर्णय
सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उसके बाद निर्णय लिया गया कि इनडोर आयोजन स्थलों में क्षमता के अब 50 फीसद लोग ही आएंगे। संख्या की शर्त राजनीतिक बैठकों व आयोजन पर भी सख्ती से लागू रहेगी। इनडोर खेल परिसरों, सिनेमा हाल, मल्टीपलेक्स, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम खोलने व लंगर लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विवाह स्थल, बैंक्वेट हाल में भी क्षमता के 50 फीसद लोग ही आ सकेंगे।