पँजाब के नेता विपक्ष सुखपाल खैरा ने कहा कि ड्रग्स मामले में मुझे फसाने के लिए साजिश रची गयी ।कहा लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने जो तथ्य पेश किए उसमे वकील अमित चौधरी की फ़ोन कन्वर्सेशन हैं।जिसमे वह खैरा की याचिका रद्द करवाने के लिए जुडिशयरी से सेटिंग की बात कर रहा हैं।खैरा ने कहा कि वे भारत के मुख्य न्यायधीश से मांग करते है कि उनके मामले में सीबीआई जांच करवाकर साजिश को बेपर्दा किया जाए।
MLA from Bholath Sukhpal Singh Khaira. Express photo