Wednesday , 9 April 2025

ड्रग्स मामले में मुझे फसाने के लिए साजिश : सुखपाल खैरा

MLA from Bholath Sukhpal Singh Khaira. Express photo

पँजाब के नेता विपक्ष सुखपाल खैरा ने कहा कि ड्रग्स मामले में मुझे फसाने के लिए साजिश रची गयी ।कहा लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने जो तथ्य पेश किए उसमे वकील अमित चौधरी की फ़ोन कन्वर्सेशन हैं।जिसमे वह खैरा की याचिका रद्द करवाने के लिए जुडिशयरी से सेटिंग की बात कर रहा हैं।खैरा ने कहा कि वे भारत के मुख्य न्यायधीश से मांग करते है कि उनके मामले में सीबीआई जांच करवाकर साजिश को बेपर्दा किया जाए।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *