पंजाब डेस्क: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तो वहीं केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। 5 जनवरी को पीएम पंजाब आ रहे हैं। सियासी गलियारों में यह चर्चाएं ज़ोरों पर है कि पीएम मोदी के पंजाब दौरे से प्रदेश की तस्वीर और सियासी समीकरण दोने बदल जाएंगे। पीएम मोदी के पंजाब दौरे को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं, इस दौरे के बाद से भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी दलों के साथ चुनावी मैदान में सक्रिय हो जाएगी।
5 जनवरी को पीएम पंजाब दौरे पर
5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के बाद भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी दलों के साथ चुनावी मैदान में सक्रिय हो जाएगी। पी।
42 हज़ार 750 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
फिरोजपुर ( पंजाब) दौरे के दौरान पीएम 42 हज़ार 750 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना सेक्शन को फोरलेन बनाने का कार्य, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर समेत कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास भी शामिल है।