नेशनल डेस्क: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,099 केस आए हैं, जो 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले हैं। 18 मई को 4482 केस आए थे।
दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, इस समय 10,986 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 25100 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 63,477 सैंपल की जांच हुई
विश्व स्वास्थ्य संगठन और ग्रैप के नियमों के अनुसार, पांच फीसदी से अधिक कोरोना संक्रमण दर होने पर स्थिति जोखिम वाली होती है। इसमें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों को लागू करना अनिवार्य होता है। ग्रैप के तहत दो दिन लगातार पांच फीसदी से अधिक संक्रमण दर होने पर रेड अलर्ट घोषित होना चाहिए, जिसके तहत पूरी तरह से लॉकडाउन लगने की सिफारिश की जाती है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 63,477 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 6.46 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 4099 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 1509 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान एक मौत दर्ज हुई है।