Sunday , 24 November 2024

बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री अनिल विज का दावा, कहा- ‘‘उम्मीद है 10 में पूरा कर लेंगे अभियान’’

नेशनल डेस्क- देश में आज यानि 3 जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हो चुकी हैं। इससे पहले जहां व्यस्क लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई, तो वहीं अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। बात अगर हरियाणा की करें, तो यहां कई जिलों से वैक्सीनेशन की तस्वीरें सामने आई। तो वहीं, हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने अंबाला में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की। बता दें, अंबाला कैंट के एसडी कॉलेज में बच्चो को कोरोना की कोवैक्सीन लगाई जा रही है।

मंत्री अनिल विज ने कही ये बात
इस दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि, नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब 85 करोड़ लोगों को पहली डोज और 61 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। आज से 15 से 18 साल तक के युवाओं का वैक्सीन अभियान शुरू किया गया है। हरियाणा में 15 लाख 40 हजार इस श्रेणी के बच्चे आते हैं। मंत्री अनिल विज ने ये भी कहा कि, हमें उम्मीद है कि, बच्चों के लिए शुरू किए गए अभियान को हम 10 दिन में पूरा कर लेंगे।

Read More Stories:

वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू
हमारे पास वैक्सीन का पूरा स्टॉक है। बता दें कि इस कैंप में काफी संख्या में बच्चे वैक्सीन लगावाने पहुंचे हुए थे। वैक्सीने लगवाने आए बच्चो से जब बात की तो उन्होंने बताया कि, कोरोना वायरस जिस तरह से बढ़ रहा है, उसके लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है। बच्चों का कहना था कि जब वैक्सीन नहीं लगी थी तो स्कूल जाते हुए डर लगता था, लेकिन अब डर नहीं लेगा। लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या के बीच हरियाणा सरकार द्वारा 15 से 18 साल के युवाओं के लिए भी आज से वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर अंबाला के डीसी विक्रम सिंह, सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *