Sunday , 24 November 2024

देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या हुई 1700, जारी हुए ये नए दिशा-निर्देश

नेशनल डेस्क- देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं जिसके तहत अब देश में इसके नए मामले बढ़कर 1700 हो गए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, राज्‍यों को एहतियात बरतने और टीकाकरण को तेज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। ओमिक्रोन के अलावा देश में फिर से कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 33750 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Read More Stories:

बच्‍चों के टीकाकरण की शुरुआत
ओमिक्रोन की करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्‍ट्र से सामने आ रहे हैं। इसके बाद दिल्‍ली और फिर केरल में सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्‍ट्र में इसके अब तक 510 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 193 ठीक हुए हैं। वहीं दिल्‍ली में 351 मामले सामने आए हैं जिसमें से 57 ठीक हुए हैं। इसी तरह से केरल में 156 मामले सामने आए हैं और एक मरीज ठीक हो चुका है। साथ ही बता दें, देश में आज से 15-18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्‍चों के टीकाकरण की शुरुआत भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *