Sunday , 24 November 2024

पहाड़ के अचानक दरकने से 1 की मौत, प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरियाणा डेस्क- नए साल की शुरुआत कई लोगों के लिए खास रही तो वही कई लोगों के लिए दुख की लहर ले आई है। बता दें, जम्मू के बाद अब हरियाणा से भी एक दुखद खबर सामने आई है जहां पर भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के डाडम में खनन कार्य के दौरान पहाड़ दरकने से अनेक वाहनों और वहां काम कर रहे लोगों के दबने की आशंका है। जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक एक मजदूर का शव बरामद करने के अलावा तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Read More Stories:

लोगों के जाने पर पाबंदी
निकाले गए लोगों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, मलबे में पांच से दस लोगों के दबे होने की आशंका है। लेकिन, इस सम्बंध में कोई स्पष्ट आंकड़े नहीं है।

हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ जब खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिससे वहां खदेड़ अनेक फोर्कलैंड मशीनें और डम्पर दब गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *