हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब तेजी पकड़ने लगे हैं। प्रदेश में ओमीक्रोन के 23 मरीज मिल गए। अब तक प्रदेश में नए वैरिएंट के कुल 37 मरीज मिले हैं, जिनमें से 12 लोग ठीक हो चुके हैं। हरियाणा में अब रोजाना डेढ़ से दोगुनी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में लोग न्यू ईयर पार्टी सार्वजनिक रूप से नहीं कर सकेंगे।
लगातार बढ़ रहे एक्टिव केसों का ग्राफ
पिछले एक सप्ताह में एक्टिव केसों का ग्राफ 241 से बढ़कर एक हजार 47 पर पहुंच गया है। महेंद्रगढ़ इकलौता जिला है जहां कोई संक्रमित नहीं हैं, जबकि दिसंबर की शुरुआत में आधा हरियाणा कोरोना मुक्त हो चुका था। वीरवार को पलवल, भिवानी और सिरसा को छोड़कर सभी 19 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटों में 300 नए केस मिले हैं जिनमें सर्वाधिक 180 गुरुग्राम में मिले। इसी तरह फरीदाबाद में 44, पंचकूला में 20 और सोनीपत में 12 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 56 लोग ठीक भी हुए। वर्तमान में गुरुग्राम में 660 और फरीदाबाद में 135 एक्टिव केस हैं।