नई दिल्लीः गुजरात में पिछले 22 साल से सत्ता का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के लिए इस बार के गुजरात चुनाव जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। पार्टी गुजरात में किसी भी तरह से बीजेपी की सत्ता विरोधी लहर को अपने पक्ष में करना चाहती है। पार्टी ने इसके लिए कई तरह के सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है। कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में बीजेपी नाराज चल रहे पाटीदार, दलित, ओबीसी समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए टिकट वितरण में इन समुदाय की भागीदारी का खास ख्याल रखा है। लेकिन कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज है। रविवार को गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ भी की।