हरियाणा डेस्क: देश में ओमिक्रॉन के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। हालातों को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूल बंद करने का फैसला भी लिया है। तो वहीं हरियाणा सरकार ने कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के सामने आने पर पहली दिसंबर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय टाल दिया था।
इसी बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि, स्कूल जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि, अभी हरियाणा में ओमिक्रोम का खतरा नहीं है। सभी स्कूलों में नियमों का पालन किया जा रहा है और अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षामंत्री ने कहा कि अगर हालात बिगड़े तो ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।