नेशनल डेस्क: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सख्ती बढ़ती जा रही है। रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगाई जा रही है। कोरोना वायरस के नए वेरिेएंट ने सबकी चिंता बढ़ाई है।
देश में 415 से अधिक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट हो चुके
देश में 415 से अधिक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कुल नए मामलों में भी उछाल देखा गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 7,189 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इसी के साथ भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 79 हजार 815 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों में कमी आई है और ये अब 77,032 हो गए हैं।
387 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई
सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 387 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,79,520 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 484 मामलों की कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।