हिमाचल डेस्क: देश में बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामलों ने हड़कंप मचा के रखा हुआ है। हालातों को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लागू कर दी हैं। तो वहीं मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है। मंडी की एक महिला ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। यह महिला कनाडा से मंडी पहुंची थी व अभी घर में ही आइसोलेट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को हिमाचल दौरा है, इस बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आने पर पीएमओ ने जानकारी मांगी है।
3 दिसंबर को कनाडा से मंडी पहुंची थी महिला
महिला की उम्र 45 साल है और वो 3 दिसंबर को कनाडा से मंडी पहुंची थी। महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज 25 अप्रैल 2021 को लगी थी। बता दें कि 18 दिसंबर को महिला के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। दिसंबर को आई रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।