नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग और कुलगाँव इलाके में बीते एक साल से आतंक का पर्याय बने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी शहजाद अहमद सेह को शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
बीजबेहाड़ा के अरवनी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई
उस पर भाजपा के पाँच नेताओं और पुलिस अफसर अशरफ भट का क़त्ल करने का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, शहजाद सेह पर 7 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। वह ए श्रेणी के टॉप आतंकियों में शामिल था। शुक्रवार को बीजबेहाड़ा के अरवनी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसे ढेर कर दिया गया। कश्मीर के IG विजय कुमार ने अरवनी एनकाउंटर में कुख्यात आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है।
एनकाउंटर में कुख्यात आतंकी ढेर
तीन आतंकी गुरुवार को हथियारों से लैस होकर आधी रात को बीजबेहाड़ा के पाम मोमिन हाल, अरवनी में अपने खबरी से मिलने पहुंचे थे। इसकी जानकारी सुरक्षाबल को लग गई। पुलिस की सेना की 01 RR व CRPF की 90वीं वाहिनी के जवानों ने मिलकर इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया। जैसे ही तलाशी अभियान शुरू हुआ। आतंकी घबरा गए और उन्होंने छिप कर सुरक्षाबल पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने अपने बचाव में फायरिंग की और वहीं एनकाउंटर में कुख्यात आतंकी को मार गिराया।