Saturday , 5 April 2025

पद्मावती के विरोधियों का जवाब देगी फिल्म इंडस्ट्री

भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के बीच ‘इंडियन फिल्म एवं डायरेक्टर्स एसोसिएशन’ (आईएफटीडीए) फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग 20 अन्य निकायों के साथ मिलकर फिल्म के प्रति समर्थन जताने के लिए और “व्यक्तिगत रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए” 15 मिनट के ‘ब्लैकआउट’ की योजना बना रहा है।

आईएफटीडीए के अशोक पंडित ने इस योजना की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया, “हम ‘पद्मावती’ और संजय लीला भंसाली को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे क्योंकि अपने तरीके से कहानी बताना एक रचनात्मक शख्स का बुनियादी अधिकार है ”।

 उन्होंने कहा, “संजय एक जिम्मेदार फिल्मकार हैं और इतिहास से संबंधित फिल्म बनाना आसान काम नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। फिल्म के साथ अपनी एकता व समर्थन दर्शाने के लिए हम रविवार को 15 मिनट के ब्लैकआउट के लिए एकत्रित होंगे। जब मुंबई में सभी शूटिंग इकाईयों की रोशनी बुझा दी जाएगी और कोई शूटिंग नहीं होगी ”।फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के सदस्य ‘मैं आजाद हूं’ नामक ब्लैकआउट विरोध प्रदर्शन में 26 नवंबर को शामिल होंगे । इसका आयोजन फिल्म सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर अपराह्न 3.30 बजे से होगा ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *