उत्तर प्रदेश डेस्क- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर मां का आगरा में इलाज कराकर घर लौटते समय मैनपुरी के परिवार की बोलेरो हाईवे पर बालाजी मंदिर के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में 74 वर्षीय महिला की हादसा स्थल पर मौत हो गई और चार स्वजन घायल हो गए। घायलों को सैफई पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मृतका के बेटे की भी मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से परिवार में चीख पुकार मची है।
झपकी लगने से हुआ बड़ा हादसा
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र की हिन्दपुरम कालोनी निवासी कमलेश कुमारी पत्नी हरिओम पांडेय की तबीयत खराब थी। बेटा धर्मेद्र कुमार पांडेय (50) व बहू अंशू, नाती अनुराग और विकास पुत्रगण धर्मेद्र शनिवार दोपहर उन्हें इलाज के लिए अपनी बोलेरो से आगरा ले गए थे। रात में सभी घर लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे वे शिकोहाबाद पहुंचे थे। इस बीच गाड़ी चला रहे अनुराग को झपकी लग गई और गाड़ी बालाजी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। वृद्धा कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि, बाकी चारों लोग घायल थे।
Read More Stories:
क्रेन से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया
पुलिस ने कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद पोस्टमार्टम घर भिजवाया। जबकि, घायल सैफई पीजीआई भेजे। सैफई में इलाज के दौरान धर्मेन्द्र की भी मौत हो गई। बेटे अनुराग ने बताया कि, उसके पिता धर्मेद्र कुमार मैनपुरी में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर कार्य करते थे। कुछ साल पहले धर्मेद्र के पिता की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि, गाड़ी चला रहे युवक को झपकी लगने से हादसा हुआ था। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटवा कर आवागमन सुचारू कराया।