इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा बम धमाका हुआ। जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 13 लोग घायल हैं। ये जानलेवा धमाका कराची के शेरशाह गांव) में परचा चौक इलाके में एक सीवेज सिस्टम में हुआ है।
निजी बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ विस्फोट
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘विस्फोट एक निजी बैंक के नीचे स्थित एक नाले में हुआ है। पहले ही परिसर को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले को साफ किया जा सके. लेकिन परिसर खाली नहीं हुआ। जिसके चलते 14 लोगों की जान चली गई। घायल हुए लोगों को आवश्यक इलाज मिल सके इसकी व्यवस्था की जा रही है।