नेशनल डेस्क- भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने अपना भयानक रुप लेना शुरु कर दिया गया है। शुक्रवार को ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 24 नए मामले आने के साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या 115 हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक ओमिक्रोन वैरिएंट पहुंच गया है। देश में सबसे पहले ओमिक्रोन के दो मामले कर्नाटक में आए थे। भारत में अब ये मामले बढ़ते जा रहे है। वहीं, संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए केंद्र ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है।
रिक्त पदों को भरने का निर्देश
देश में सबसे अधिक ओमिक्रोन के मामले महाराष्ट्र में मिले हैं। राज्य में ओमिक्रोन वैरिएंट के आठ नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों संख्या को 40 पहुंच गई है। शुक्रवार को आठ नए ओमिक्रोन के मामलों में से 6 पुणे से और एक-एक मुंबई और कल्याण डोंबिवली से सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आठ में से सात मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं, जबकि उनमें से एक में हल्के लक्षण थे। सभी मरीज 29 से 45 आयु वर्ग के पुरुष हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ओमिक्रोन के से संक्रमित सभी आठ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
Read More Stories:
वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के 12 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इन मरीजों में से ज्यादातर को वैक्सीन लग चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को डाक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल कर्मियों, सफाई और सुरक्षा कर्मचारियों सहित अन्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है।