पंजाब डेस्क: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस हाईकमान और पंजाब सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं।
उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर कसा तंज
बाबा बकाला में आयोजित कांग्रेस की रैली में सिद्धू ने मंच से उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर तंज कसते हुए कहा कि, अगर वह होम मिनिस्टिर होते और सिर्फ चार दिन उन्हें यह ताकत दी गई होती तो जीजा-साला (सुखबीर बादल व बिक्रम मजीठिया) जेल के अंदर होते।
जिनके हाथ में पावर है, उन्हें अपनी अलख जगानी होगी- सिद्धू
सिद्धू ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि, चिट्ट बेचने वाले और घालमेल करने वाले कौन हैं, यह सबको पता है। जिनके हाथ में पावर है, उन्हें अपनी अलख जगानी होगी। तब तक इन्हें अंदर नहीं दिया जाएगा तो कानून से डरेगा कौन। यह आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वह आज नहीं कह रहे, बल्कि पिछले साढ़े चार वर्षों से नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अगर उनके पास चार दिन भी होम मिनिस्टर की पावर होती तो वह इन्हें अंदर करके दिखाते।