भारतीय अॉटोमार्केट में इलैक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते रुझान को देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी एक नई इलैक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स ओला कैब के साथ मिलकर दिल्ली में नैनो इलेक्ट्रिक कार को लांच करेगी। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को नई दिल्ली में ओला कैब्स के एक कार्यक्रम में इन 400 नैनो इलैक्ट्रिक को लांच कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इस नई कार को एक बार फुल चार्ज करके इससे 150 किमी से ज्यादा का सफर तय किया जा सकेगा। टाटा मोटर्स ने 2010 में जेनेवा मोटर शो के दौरान पहली नैनो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था।