Sunday , 6 April 2025

राहतभरी खबर: अब महज 2 घंटे में लगा सकेंगे ओमिक्रॉन संक्रमण का पता, नई कोरोना टेस्ट किट तैयार

नेशनल डेस्क: देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तो वहीं एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने असम के डिब्रूगढ़ में एक नई कोरोना टेस्ट किट तैयार की है। इस किट से महज 2 घंटे में ही ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।

अबतक 33 मामले सामने आ चुके हैं

दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कुल मिलाकर अबतक 33 मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक इसकी जांच के लिए जो किट बाजार में उपलब्ध है उस किट से ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है। नई किट आने से कोरोना मरीज के ओमिक्रॉन टेस्ट की रिपोर्ट जल्द मिल जाएगा साथ ही सही समय पर ओमिक्रॉन मरीज का इलाज भी शुरू हो सकेगा।

ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के तुलना में कहीं ज्यादा संक्रामक है

बता दें, ओमिक्रॉन कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के तुलना में कहीं ज्यादा संक्रामक है। हालांकि इसके मरीजों कम लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी स्थिति पर स्वास्थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया की कड़ी नजर है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *