नेशनल डेस्क- तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ-साथ 13 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके चलते कई नेताओं ने शोक जताया। बता दें, बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी। सेना के अधिकारियों ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है। भारतीय सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत व मधुलिका रावत की अस्थियां वीआईपी घाट परं विसर्जित की जाएंगी। अस्थियों का विसर्जन वैदिक विधि-विधान के साथ किया जाएगा।
Read More Stories:
वीआईपी घाट पर तैयारियां जारी
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी अपने अन्य परिजनों को साथ अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुचेंगे। वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के मुख्य चौक चौराहों पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के होर्डिंग बोर्ड लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई है। हरिद्वार में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां विसर्जन को लेकर वीआईपी घाट पर तैयारियां जारी हैं और 17 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार की रीतियों को पूरा किया जाएगा।