हरियाणा डेस्क: हरियाणा लोकसेवा आयोग के उपसचिव रहे एचसीएस अधिकारी अनिल नागर को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो द्वारा नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किए जाने के बाद से ही नागर सस्पेंड चल रहे थे। पूरे घटनाक्रम को लेकर हो रही फजीहत और विपक्ष के हमलों के बीच मंगलवार को नागर को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए।
इस पूरे मामले को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ‘कैश फॉर जॉब’ प्रकरण को लेकर विपक्ष द्वारा शीतकालीन सत्र में ‘काम रोको प्रस्ताव’ लाने का भी मन बनाया हुआ है। ऐसे में सरकार ने सदन में जवाब देने से पहले ही यह कार्रवाई कर दी है। मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा जारी किए गए चार पेज के बर्खास्तगी आदेशों में इस पूरे मामले का भी हवाला दिया गया है।