नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के नए वैरिंएट ओमीक्रॉन का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। तो इसी कड़ी में भारत में आज कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड के कुल मरीजों की संख्या अब 3,46,33,255 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 2796 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,73,326 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1 लाख से भी कम रह गए हैं।
पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 6,918 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 6,918 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,40,60,774 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 99,155 है, जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत है, जो पिछले 62 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.80 प्रतिशत है, जो 21 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।