हरियाणा डेस्क: हरियाणा में स्कूल खुलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। खबरें सामने आ रही हैं कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए अब 1 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है। विभाग से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने का फैसला वापिस ले लिया है। यानी कि अब 1 दिसंबर से स्कूल नहीं खुल सकेंगे।
बता दें, कोरोना के नए वैरिंएंट ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में हड़कंप मचा के रख दिया है। ऐसे में केंद्र ही नहीं, बल्कि राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई ऑर्डस सामने नहीं आए हैं, जिससे इस खबर की पुष्टि हो सके।