हरियाणा डेस्क : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि, किसान आंदोलन की अब कोई वजह नहीं रह जाती है। क्योंकि केंद्र की और से इनकी सारी मांगें मानी जा चुकी हैं। अब ऐसा तो नहीं होता कि, ये अपनी नई-नई मांगों को लेकर आ जाएं और प्रदर्शन करना शुरू कर दें।
अब कोई वजह नहीं किसान अन्य नई-नई मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखे- विज
विज ने आगे कहा कि,जब किसान आंदोलन शुरू हुआ था तो, किसानों की एक ही मांग थी कि तीन कानून वापस हो जाएं, तो हम अपने घरों को चले जाएंगे। प्रजातंत्र का बहुत स्वस्थ नमूना पेश करते हुए पीएम मोदी ने इन तीनों कानूनों को वापस ले लिया। लोकसभा और राज्यसभा में इन तीनों कानूनों तो वापस लेने का बिल पास हो गया। अब कोई वजह नहीं है कि ये अन्य नई-नई मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखें। जो अन्य मांगें हैं, इसके लिए कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक कमेटी बनाने को कह दिया है।