नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को रद्द करने वाला बिल लोकसभा और राज्यसभा में पारित करवाया जा चुका है। यह बिल अब राष्ट्रपति के पास जाएगा और उनके साइन होते ही पिछले साल लागू किए गए तीन कृषि कानून रद्द हो जाएंगे। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है।
ये कहा सीएम मनोहर लाल ने
पत्रकारों से बातचीत के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के खिलाफ दर्ज केसों पर बड़ा बयान दिया है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, केंद्र के निर्देशों के मुताबिक उनकी सरकार किसानों के खिलाफ पुलिस मामलों को वापस लेने पर फैसला करेगी। मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, वह केंद्र सरकार के फैसले का पालन करेंगे। केंद्र जो कहेगा, उसके अनुसार हम निर्णय लेंगे।
कृषि कानून बिल वापसी के बाद राकेश टिकैत ने कही ये बड़ी बात, जानें ? ‘
किसानों की मांगें हैं कायम
तो संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर जब तक केंद्र उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करता है और किसानों के खिलाफ मामले वापस नहीं लेता है तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।