नेशनल डेस्क: लोकसभा और राज्यसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गय़ा है। अब संसद में कृषि बिल वापस होने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, यह कानून एक बीमारी थी। अब उसका इलाज हो गया। अब किसानों को सरकार से एमएसपी पर गारंटी चाहिए। चार दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी।
टिकैत ने इससे पहले कहा था कि, सरकार सरकार चाहती है कि देश में कोई विरोध प्रदर्शन न हो, लेकिन हम एमएसपी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा से पहले धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे। मालूम हो कि इससे एक दिन पहले रविवार को टिकैत ने मुंबई में महापंचायत में हिस्सा लिया था, वहां उन्होंने पंचायत खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत की