हरियाणा डेस्क: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट अमिक्रोन ने पूरी दुनिया को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। स्वास्थ निदेशालय की और से कोरोना की सेम्पलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किया गए हैं। साथ ही अस्पतालों में आने वाले मरीजों की कोरोना जांच आवश्यक रूप से किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन और प्रशासन की इस कवायद को देखते हुए लगता है कि सरकार इस बार अपनी तैयारियों में किसी प्रकार की गुंजाइश नहीं रखना चाहती।
डॉ. शरद ने दी ये खास जानकारी
इस संबंध में नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शरद ने बताया कि, कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में सेम्पलिंग का दायरा बढ़ाकर एक दिन में 1200 से 1500 तक किए जाने के आदेश दिए है। साथ ही उन मरीज़ों की जांच भी प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है जिनमे बुखार, खांसी, जुकाम या फिर गले मे खराश जैसे लक्षण मिलें। इसके साथ ही अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीज़ों और स्कूलों में भी सेम्पलिंग बढाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।