नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का कहर जारी है, तो वहीं नए वैरिएंट ने चिंता और ज्दा बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,774 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान संक्रमण से 621 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 4,68,554 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,72,523 हो गई है।
कोरोना के नए वैरिएंट ने सबको डराया
पूरी दुनिया में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कोरोना रुप बदलकर और खतरनाक बन गया है। कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया में दहशत है। एक्सपर्ट का कहना है कि, कोविड का ये वेरिएंट अब तक मिले सभी वेरिएंट से ये ज्यादा खतरनाक है। सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि यह उन लोगों को भी अपनी जकड़ में ले सकता है जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।