नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के नादिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी दुख जताया है। पुलिस के मुताबिक यह सड़क हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शनिवार रात हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के वक्त सभी लोग एक मेटाडोर में सवार होकर उत्तर 24 परगना के बगदा से शव को लेकर नवद्वीप श्मशान घाट कि ओर जा रहे थे। घटना के वक्त मेटाडोर फुलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई. हादसा हंसखली पुलिस स्टेशन इलाके में घटी।