हरियाणा डेस्क: अब कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया में दस्तक दे दी है। यह नया वैरिएंट ‘B.1.1.529’ दक्षिण अफ्रीका में मिला है। भारतीय अधिकारियों ने सभी राज्यों को नए वैरिएंट के बारे में सतर्क किया है। सावधानी के लिए भारत में दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांग-कांग से आए व्यक्तियों की कड़ी स्क्रीनिंग करने को कहा गया है। फिलहाल भारत में इसका कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इस नए वैरिएंट के बाद भारत में भी हड़कंप मचना शुरू हो गया है।
कोरोनो के नए वैरिएंट को लेकर विज ने कही ये बात..
तो वहीं इसे लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि, दिल्ली और मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर इन देशो से आने वाले लोगों को आइसोलेट किया जाए या ना किया जाए, इसके ऊपर अभी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा 50 से बैड से ज्य़ादा निजी और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की मात्रा पूरी रहेगी। विज ने कहा कि, कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार अलर्ट है।