गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में गिरफ्तार बस कंडक्टर अशोक कुमार 76 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद अपने घर पहुंच गया. लेकिन उसकी स्थिति लगातार खराब हो रही है. बताया जा रहा है कि उसे 104 डिग्री बुखार है. इतना ही नहीं सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. गांववाले उसके इलाज के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं.
आरोपी बस कंडक्टर अशोक कुमार ने आजतक को बताया- मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे न्याय दिया। हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, मुझे हिरासत में टॉर्चर किया गया। बिजली के करंट के झटके दिए गए। पुलिस ने थर्ड डिग्री देकर जुर्म कबूल करने के लिए मजबूर किया। यहां तक कि नशा भी दिया जाता था।