हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बन रहे कैंसर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि, इस क्षेत्र का ये सबसे आधुनिक कैंसर अस्पताल बनकर तैयार हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि इसमें वर्ड क्लास इक्युक्मेंट और फैसिलिटी दी गई हैं और इसमें दो ओटी बनाई गई हैं।
अस्पताल को लेकर विज ने कही ये खास बातें
मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में इसके बराबर के अस्पताल नहीं हैं। वहीं स्टाफ की नियुक्ति को लेकर मंत्री अनिल विज ने कहा कि, अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति लगभग पूरी हो गई हैं। लोग ज्वाइन कर चुके और 75 लोगों का रेगुलर स्टाफ यहां रहेगा।
Read More Stories
- मोदी सरकार ने गरीबों के लिए उठाया बड़ा कदम, अब इस महीने तक मिलेगा मुफ्त राशन
- Good News: छात्रों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, दिए जाएंगे फ्री टैबलेट्स
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर कैंसर की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और यहां कीमोथेरेपी भी शुरू हो चुकी हैं। मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनवरी तक ये बनकर तैयार हो जाएगा और इसे शुरू कर के आस पास के सभी प्रांतों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।