हरियाणा डेस्क: हरियाणा लोक सेवा आयोग भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में विजिलेंस ने आरोपियों तीनों HCS अनिल नागर, नवीन और अश्विनी को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया।
HCS अनिल नागर की 4 दिन की विजिलेंस की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसे आज पेश किया गया। वहीं आरोपी अश्विनी और नवीन को कोर्ट ने 22 नवंबर को 1 दिन की रिमांड पर भेजा था। उसकी अवधि भी आज खत्म हो गई। जिसके बाद तीनों आरोपियों को आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित हरियाणा की विशेष विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया।
विजिलेंस कोर्ट ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की SIT टीम को फटकार लगाई
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस कोर्ट ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की SIT टीम को फटकार लगाई। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी HCS अनिल नागर को रोहतक ले जाने के दस्तावेज पेश नहीं करने पर SIT हेड को फटकार लगाई । साथ ही बचाव पक्ष के वकील विशाल गर्ग नरवाना ने भी रिमांड के दस्तावेजों की मांग भी की। जिसपर विजिलेंस कोर्ट ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को बचाव पक्ष के वकील विशाल गर्ग नरवाना को दस्तावेज सौंपने के आदेश दिए।