नेशनल डेस्क- देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन, ये जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट के साथ, अहमदनगर जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध शिरडी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले 10,000 भक्तों को साईंबाबा के दर्शन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
6 अक्टूबर को आदेश जारी
बता दें, अब प्रसिद्ध शिरडी मंदिर में जाकर 25,000 श्रद्धालु हर दिन साईबाबा के दर्शन कर सकते है। जबकि, जिला प्रशासन ने 6 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से पास लेने वाले 15,000 भक्तों को प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी गई। फिलहाल, कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए प्राधिकारियों को वहां जाने और अधिक श्रद्धालुओं को पास लेने की अनुमति देने का प्रस्ताव मिला है।
Read More Stories:
10,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी
मालूम हो कि ऑनलाइन माध्यम से 15,000 श्रद्धालुओं को पास जारी किए जा रहे है जिसका मतलब है कि, अब प्रतिदिन कुल 25,000 श्रद्धालु साईंबाबा के दर्शन कर सकते है। वहीं, अहमदनगर के जिला कलेक्टर राजेंद्र भोंसले द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन वहीं जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी दी है।