नेशनल डेस्क: दिल्ली की हवाओं में जहर बढ़ता ही जा रहा है। जो कि अब चिंता का सबब बन गया है। दिल्ली में (AQI) 499 पर पहुंच गया है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। हवा के इस गंभीर मसले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में लगातार खराब होती हवा और वायु प्रदूषण को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि, अगर जरूरत लगे तो दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का कदम उठाएं।
केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने कहा कि, आज इस पर एक बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा, “मैं किसी राज्य को या किसानों को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं। हम कदम उठा रहे हैं।” इस पर सीजेआई ने कहा कि बैठक में कड़े कदम उठाइए, अगले दो-तीन दिन में हालात बेहतर होने चाहिए।
Read More Stories