इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में तालिबान शासन में लोग भूख से तड़प रहे हैं। आलम ये है कि, बच्चों के भूख से मरने तक की नौबत आ गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में लाखों की संख्या में बच्चे इस साल के अंत तक भूख से मर सकते हैं।
लगभग 1.9 करोड़ अफगान लोगों को गंभीर खाद्य संकट से जूझना पड़ा है
संगठन ने कहा है कि, सर्दी के मौसम में अफगानिस्तान में तापमान कम होगा भूख से बिलखते बच्चे जान गंवा सकते हैं। इसके पहले बीते महीने संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने चेताया था कि, अब तक लगभग 1.9 करोड़ अफगान लोगों को गंभीर खाद्य संकट से जूझना पड़ा है। इस रिपोर्ट में यह आशंका भी जाहिर की गई थी कि नवंबर-दिसंबर के महीने में अफगानिस्तान की आधी से ज्यादा आबादी के सामने गंभीर खाद्य संकट मौजूद रहेगा।
साल के अंत तक 32 लाख बच्चे कुपोषण के शिकार
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि करीब 32 लाख अफगानी बच्चे साल के अंत तक कुपोषण के शिकार होंगे। इनमें भी करीब दस लाख बच्चों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है।