Sunday , 10 November 2024

स्वास्थ्य विभाग में अनुबंधित कर्मचारियों को अब निर्धारित समय पर मिलेगा वेतन, मंत्री विज ने किया 6 टीमों का गठन

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतन को निर्धारित समयावधि में दिलाने के लिए मुख्यालय स्तर पर 6 टीमों का गठन किया गया है ताकि अनुबंधित कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सकें। विज ने बीत् गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विभाग की कार्य-प्रणाली के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विज को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी 4 दिनों के भीतर ये सभी टीमें अपने-अपने स्तर पर अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन के संबंध में अपनी रिपोर्ट मुख्यालय पर सौंपेगी।

स्वास्थ्य मंत्री को बैठक में यह भी बताया गया कि, इन टीमों के माध्यम से सभी ऐसे अनुबंधित कर्मचारियों से वेतन लेने व उनके खातों में पहुंचने के संबंध में एक लिखित पुष्टि भी ली जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सकें कि इन कर्मचारियों को वेतन अमुक महीनों का मिल चुका है। स्वास्थ्य मंत्री को यह भी बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग में लगभग 14 हजार अनुबंधित कर्मचारी कार्यरत हैं।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड वैक्सीनेशन की रफतार को बढाएं और विशेषकर नूंह जिला पर फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब तक लगभग 2 करोड 64 लाख 86 हजार लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *