नेशनल डेस्क: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय हो गई है। केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं, सरकार की तरफ से किस्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
इन किसानों को मिलेगी ये सुविधा
इस योजना के तहत जिन किसानों के खाते में पीएम किसान की 9वीं किस्त नहीं आई है उन्हें अब अगली किस्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी। यानी किसानों को अब 4000 रुपये मिलेंगे। बता दें, यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराई होगी।