हरियाणा डेस्क: टोहाना के स्कूल सेंट मेरी पब्लिक स्कूल में हुई रामलीला को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरसअल इस स्कूल में दीपावली के अवसर पर रामलीला का मंचन किया गया, जिसे लेकर हिन्दू संघटनों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि रामलीला के दौरान रामायण के पात्रों को मजाकिया तरीके से दर्शाया गया। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए टोहाना पुलिस को स्कूल के खिलाफ शिकायत दी है। बता दें कि इस मामले से जुड़ा स्कूल की रामलीला का एक वीडियो भी सामने आया है। बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास ने इसे लेकर और भी कई तरह की जानकारी दी है।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हिंदू संगठनों ने लगाया ये आरोप
हिंदू संगठनों का ये आरोप है कि रामलीला का जो नाटकीय रूपांतरण किया गया उससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। वायरल हुई वीडियो के बिनाह पर सम्बंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 7 राज्यों में शिकायत भी दी जा चुकी है। तो वहीं दूसरी और इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके इस मामले में माफी मांगी है।