नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के शुरू होने पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दो महीने (मई-जून 2021) के लिए लागू किया गया और बाद इसका पांच महीने (जुलाई-नवंबर 2021) तक विस्तार किया गया। लेकिन अब इस योजना को बंद करने जा रही है।
केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने दी खास जानकारी
सरकार का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त राशन वितरण को 30 नवंबर से आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि, अर्थव्यवस्था में सुधार और ओएमएसएस नीति के तहत खुले बाजार में खाद्यान्न की अच्छी बिक्री को देखते हुए पीएमजीकेएवाई के जरिए मुफ्त राशन वितरण को नवंबर से आगे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है।
Read More Stories
- त्योहारों के बावजूद भी कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट, बीते 24 घंटे में सामने आए 10,929 नए केस
- नवजोत सिंह सिद्धू ने वापस लिया इस्तीफा, कही ये बड़ी बात
पीएमजीकेएवाई की घोषणा मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए की गई थी। प्रारंभ में, यह योजना अप्रैल-जून 2020 के तीन माह की अवधि के लिए शुरू की गई थी लेकिन बाद में संकट के जारी रहने पर इस योजना का विस्तार पांच और माह (जुलाई-नवंबर 2020) तक के लिए किया गया था।