पंजाब डेस्क: पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने एक बड़ा ऐलान किया है। सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। शुक्रवार को चंडीगढ़ सेक्टर 27 स्थित प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये घोषणा की है। हालांकि सिद्धू ने ये शर्त भी रख दी है कि नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद ही वे पदभार ग्रहण करेंगे।
सीएम चरणजीत चन्नी के साथ किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं’
सिद्धू ने ये साफ किया है कि, उनका इस्तीफा व्यक्तिगत अहंकार का मामला नहीं था, बल्कि हर पंजाबी का हित था। उन्होंने कहा कि सीएम चरणजीत चन्नी के साथ किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। मैं सीएम से मिल रहा हूं। आगे कहा कि, 90 दिन की सरकार है, 50 दिन हो गए। मैं उनसे राज्य के लिए बात करता हूं। व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है