नेशनल डेस्क: दिल्ली की हवा में जहर घुलता जा रहा है, जो कि अब परेशानी का सबब भी बन गया है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि, सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद दीपावली पर जमकर पटाखे फोड़े गए है। जिससे प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य पंजाब में पराली जलाए जाने की घटनाएं लगातार रिपोर्ट की जा रही हैं। जिसके चलते अभी दिल्ली वालों को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
बॉयो-मास प्रदूषकों की स्थिति गंभीर
भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक राजधानी में दिवाली पर पटाखे फोड़ने की वजह से बॉयो-मास प्रदूषकों की स्थिति गंभीर स्थिति में है। हवाओं के चलने के बाद बाद हवा की गुणवत्ता और कोहरे की स्थिति में सुधार होगा।
Read More Stories
- दिवाली से पहले युवक ने दी ब्लास्ट की धमकी, कहा- इलाके को ‘बम से उड़ा दूंगा’
- हरियाणा में भीषण हादसा: मातम में बदली खुशियांं, कार के पेड़ से टकराने से 5 लोगों की मौत
हवा की कमी और नमी की अधिकता कोहरे की स्थिति पैदा कर रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने पहले ही गुरुवार से हवा की गुणवत्ता और खराब होने की संभावना जताई थी। इसमें (दिल्ली में प्रदूषण) पराली जलाने का योगदान 8 प्रतिशत से बढ़कर 20% होने की संभावना जताई थी।