नेशनल डेस्क- अंजान ट्रोलर्स द्वारा कोहली–अनुष्का को मिली ऑनलाइन धमकी मामले में दिल्ली पुलिस से 8 नवंबर तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है। दिल्ली महिला आयोग ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस घटना को बेहद ही शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने पुलिस को नोटिस देते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से उन्हें प्राथमिकी की एक प्रति, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण, कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट 8 नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद कप्तान कोहली सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर थे। ट्विटर पर एक अनजान अकाउंट से विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की 9 साल की बेटी को रेप की धमकी मिली। यह ट्वीट किसने किया है इसका पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल इस अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है। विराट कोहली और उनके परिवार के लिए की गई आपत्तिजनक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग विराट के समर्थन में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Read More Stories:
विराट कोहली ने कही ये बात
बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक खास समुदाय से होने के लिए निशाना बनाया जा रहा था। इस पर कप्तान कोहली ने उनका बचाव किया था। इसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने शमी का बचाव करने पर विराट कोहली पर हमला किया था। विराट कोहली का कहना था कि, धर्म जाति और मजहब को लेकर कमेंट करना उचित नहीं है। बता दें, भारतीय टीम अपना पहला लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ दस विकटों से हार गई थी। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।