नेशनल डेस्क: टेलीग्राम समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता है। जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। तो वहीं अब एक और नया अपडेट इस एप में आ गया है। इस नए अपडेट के बाद यूजर शेयर किए गए मीडिया को हाई-स्पीड स्क्रॉलिंग और कैलेंडर व्यू में देख सकते हैं। इस ऐप में Shared Media Page के लिए नया डेट बार आया है। इससे आपको महीने और दिनों के अनुसार फोटो और वीडियो को ढूंढने में काफी आसानी होगी।
अपडेट में ग्रुप एडमिन दिया गया है ज्यादा कंट्रोल
इस अपडेट में ग्रुप एडमिन को ज्यादा कंट्रोल दिया गया है। अब ग्रुप एडमिन ये तय कर सकता है कि कौन चैट देख सकता है या जॉइन कर सकता है। इसके साथ ही टेलीग्राम के नए अपडेट में ग्लोबल चैट थीम्स के साथ नए इंटरेक्टिव इमोज़ी भी जोड़े गए हैं। आईओएस (iOS) यूजर्स को टेलीग्राम शेयर्ड लोकेशन्स तक पहुंचने में लगने वाले समय की जानकारी भी देगा। ऐसे फीचर अभी तक वॉट्सऐप (Whatsapp) में नहीं है।